नाै किलाे अफीम के साथ दाे गिरफ्तार

बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत रविवार को नापासर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम ने 9 किलो अफीम के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गये आरोपी से एक वाहन भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार भारतमाला रोड़ पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें शिवपुरी लोहावट निवासी रमेश विश्नोई और राजाराम विश्नोई को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई रामकरण की भूमिका अहम रही। इनके साथ हैड कानि कानदान व कास्टेबल देवेन्द्र शामिल रहे। ये दोनों तारानगर जा रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर ये किस व्यक्ति को अफीम का दूध सप्लाई करने वाले थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर