नेपाल में उग्र आंदोलन: गाजियाबाद के चार पर्यटक फंसे, परिजनों ने सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

नेपाल।में फंसे पर्यटक

गाजियाबाद,10सितंबर(हि.स.)। नेपाल में चल रही हिंसा में गाजियाबाद के चार पर्यटक फंस गए हैं। चारों पर्यटक नेपाल के काठमांडू में घूमने के लिए गए थे। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से चारों लोग ‌‌काठमांडू के एक होटल में रुके हुए है। बिगड़े हालात के कारण उन्हें भारत आने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने और उनके परिजनों ने भारत सरकार से नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

ये चारों इन्दिरपुरम के रहने वाले हैं। इनमे उमेश शर्मा उनकी पत्नी संगीता शर्मा और दोस्त राजकुमार अरोड़ा और उनकी पत्नी ममता अरोड़ा हैं। ये लोग 6 सितंबर को गाजियाबाद से नेपाल घूमने के लिए गए थे।

उनके परिजनों के मुताबिक गाजियाबाद के चारों पर्यटक नेपाल के काठमांडू स्थित बरही होटल में रुके हुए हैं। इन पर्यटकों का गाजियाबाद में अपने परिजनों के साथ हुए संपर्क के बाद पता चला है कि सरकार ने सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी । जिसकी वजह से चारों पर्यटक काठमांडू स्थित बरही होटल में फंसे हुए। ‌

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर