अंग्रेजी शराब व 48 टेट्रा पैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, महिंद्रा कार जब्त
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/5329f94a76a54504fe646f8be0aff158_1001645306.jpg)
नवादा, 6 फ़रवरी (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को 95 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 टेट्रा पैक के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। साथ ही महिंद्रा कार को भी जब्त कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे महिंद्रा के यू वी 100 कार की जांच की गई। जांच के क्रम में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने कार से 95 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 टेट्रा पैक के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा लगभग 80 लीटर बताई जा रही है। साथ ही शराब कारोबार में उपयोग होने वाली महिंद्रा के यू वी 100 कार को भी जब्त कर लिया गया। जब्त की गई कार को समेकित जांच चौकी पर लगा दिया गया है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी राजकिशोर सिंह के 23 वर्षीय बेटे सोहित कुमार एवं अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव निवासी रंजीत सिंह के 25 वर्षीय बेटे नीरज कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन