तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
भागलपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर पुलिस ने एक साथ तीन लूटकांड का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के बाईपास थाना, हबीबपुर थाना और कजरेली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर खान और मोहम्मद जमील आलम के रूप में हुई है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बाईपास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया सामान बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बाईपास थाना क्षेत्र के सेंट टेरेसा स्कूल के पास नाथनगर निवासी पंकज कुमार से 20,000 नगद और जेवरात की लूट हुई थी। हबीबपुर थाना क्षेत्र में शाहकुंड निवासी संतोष कुमार से मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5000 की लूट की गई थी। वहीं कजरेली थाना क्षेत्र में अमरपुर निवासी रोशन कुमार से अपराधियों ने 40,000 नगद, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूट ली थी।
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



