चेन स्नेचिंग करने वाले गिराेह के दाे अपराधी गिरफ्तार, गये जेल

दुमका, 15 फ़रवरी (हि.स.)। चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा करते हुए दुमका पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियाें में

अनीष कुमार एवं संजू कुमार है। दाेनाें अपराधी बिहार के कटिहार जिले के थाना कोढ़ा के नया टोला जुराबगंज गांव के रहने वाले है।

एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने शनिवार काे प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 14 फरवरी को शिकायतकर्ता कल्याणी दत्ता के लिखित आवेदन के अधार पर चेन स्नेचिंग का अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी।

लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि बेटे के ससुराल में गुप्ता मेडिकल के सामने वाली गली में टहल रही थी कि इसी बीच एक काला रंग के प्लसर पर सवार दो युवक इनके समीप आये एवं पीछे बैठा अपराधी गले से चेन झपट्टा मार कर छीनकर भाग निकले। इस दौरान महिला ने मोटरसाईकिल प्लसर का रजिस्ट्रेशन नम्बर ( जेएच 05बीबी-3463) देखा लिया गया।

एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के पास से आठ हजार नगद समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, एक आईटेल कम्पनी का किपैड मोबाईल, एयरटेल कम्पनी का एक सिम, आधार कार्ड, खुजली करने वाला पाउडर, मास्टर की, एक पिठु बैग बरामद करने में सफल रही।

एसपी ने बताया कि अपराधी इतने शातिर थे कि घटना को अंजाम देकर अपना कपड़ा बदल लेते थे। अपराधी अपने साथ बैग में कपडा लेकर चलते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर