कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत गयी। पहली घटना भोगनीपुर-चौडगरा मार्ग स्थित नवेड़ी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से भट्टा मजदूर की मौत हो गयी। जबकि मुगल रोड पर हुई दूसरी घटना में डीसीएम की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
घने कोहरे और धुंध के चलते सड़क हादसों में इन दिनों इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को घाटमपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर-चौडगरा मार्ग स्थित नवेड़ी मोड़ के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त हमीरपुर जिले के सिसोलर निवासी 38 वर्षीय झंडू नाम के युवक के रुप में हुई। मृतक एक ईंट भट्टा में मजदूरी करता था। घटना की सूचना पर पहुंचे घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना मुगल रोड स्थित गेंदा गांव के पास की है। जहां डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार अनिल अपने घर से घाटमपुर की तरफ जा रहा था कि तभी डीसीएम की टक्कर से उनकी मौत हो गई है। फिलहाल पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap