जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय एवं नीमकाथाना जिले की डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जय ज्वाला माता 0333 गिरोह के सरगना इंद्र राज गुर्जर उर्फ टाइगर निवासी गोविंद वाला थाना पाटन एवं उसके साथी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर गुर्जर निवासी चैचीपुरा थाना पनियाला को पाटन थाना क्षेत्र में दबोच लिया। इस गैंग के सरगना इंद्राज गुर्जर पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि शनिवार को टीम की सूचना पर नीमकाथाना डीएसटी व पाटन थाना पुलिस ने 10 हजार के ईनामी जेजेएम 0333 गैंग के सरगना और उसके साथी को पाटन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। सरगना इंद्रराज गुर्जर पर नीमकाथाना जिले मे फायरिंग व अवैध वसूली के लगभग छह प्रकरण दर्ज है। दोनों ही बदमाश सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है।
एडीजी एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि नीमकाथाना क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित गैंग जय ज्वाला माता 0333 गिरोह का सरगना 10 हजार का इनामी बदमाश इंद्राज गुर्जर उर्फ टाईगर व उसका साथी बदमाश ईश्वर गुर्जर पाटन थाना क्षेत्र में घुम रहे है, जो आज रात किसी भी वारदात को अंजाम देकर अवैध वसूली कर सकते है, उनके पास अवैध हथियार हो सकता है।
इस पर टीम द्वारा सूचना को विकसित किया जाकर नीमकाथाना डीएसटी व थाना पाटन पुलिस को सूचना दी जाकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एजीटीएफ एवं नीमकाथाना डीएसटी प्रभारी हैड कांस्टेबल दिनेश मय टीम व पाटन थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पाटन के पहाडी क्षेत्र से उक्त इनामी अपराधी इंद्राज गुर्जर उर्फ टाईगर और उसके साथी ईश्वर गुर्जर को घेर कर बड़ी मुश्किल से पकडा गया। जिसके बाद थाना पाटन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश