फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड लिमिट के नाम पर ठगी, महिला सहित दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

फरीदाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने महिला आरोपी सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सेंट्रल में गांव प्रहलादपुर सेक्टर- 80 ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दी। उसने बताया कि शिकायतकर्ता के पास एक फोन आया कि वह एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं। आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक कि लिमिट बढ़ाने का आफर है। लिमिट बढ़वाने के लिए ठग ने पैन कार्ड नम्बर व जन्मतिथि व अन्य जानकारी पूछी, जिसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 12 हजार रुपये व 24 हजार 155 रुपये कट गए। जिस पर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी सरिता कुमारी निवासी सागरपुर दिल्ली और आरोपी सत्यम बाबू निवासी उत्तमनगर पश्चिमी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी सत्यम बाबू सविता को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी सत्यम बाबू को दो वर्ष पहले भी साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर