हिसार : एचएयू व भारतीय मानक ब्यूरो ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

कृषि जगत में मानकीकरण को मिलेगा बढ़ावा : प्रो. बीआर कम्बोजहिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बीआईएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा वस्तुओं, लेखों, प्रक्रियाओं, प्रणालियों और सेवाओं के सामंजस्यपूर्ण, मानकीकरण, अनुरूपता, मूल्यांकन व गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की उपस्थिति में भारतीय मानक ब्यूरो से डिप्टी डायरेक्टर जनरल (नॉर्थ) स्नेहलता ने जबकि विश्वविद्यालय से कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने हस्ताक्षर किए।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने इस समझौते को कृषि और उद्योग जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह एमओयू कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता और कृषि उत्पादों को मानक प्रदान करने को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच पारस्परिक सहयोग को मजबूत करेगा और देश में उच्च गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन से संबंधित अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रो. काम्बोज ने बताया कि कृषि क्षेत्र में मानकीकरण को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फॉर्म स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक पर प्रशिक्षित किया जा सके।डिप्टी डायरेक्टर स्नेहलता ने बताया कि सेमिनार, कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान किया जाएगा। अनुरूपता, मूल्यांकन के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के बीच समन्वय स्थापित करके समझौते के तहत कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अनुरूपता मूल्यांकन योजनाओं के लिए विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में प्रदत्त सुविधाओं का उपयोग करने की कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा।इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से डॉ. के. रमेश, डॉ. नवीता यादव, विश्वविद्यालय से ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, डॉ. रेणू मुंजाल, आईपीआर सेल के प्रभारी डॉ. योगेश जिंदल, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य व डॉ. अनुराग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर