-घर से 98 हजार रुपए भी ले कर गए
दोनों लड़के लापता
सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव पुठी से दो नाबालिग लड़कों के लापता होने का मामला
सामने आया है। दोनों लड़के शुक्रवार दोपहर को अपने घरों से बिना किसी को बताए गए और
साथ में घर से कुल 98 हजार रुपए भी ले गए। परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन
कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव
पुठी निवासी सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा यश उर्फ चिंटू (15) और पारस
(17) बिना कुछ बताए घर से निकल गए। जब वे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों
ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार, दोनों के पास मोबाइल
फोन थे, लेकिन उनके लापता होने के समय से ही वे बंद आ रहे हैं।
उन्हें संदेह है कि
कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सुरेंद्र ने बताया कि
यश उर्फ चिंटू घर पर रखे 78 हजार रुपए और पारस अपने घर से 20 हजार रुपए लेकर गया है।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, यश गेहुंए रंग का है, जिसकी लंबाई 5 फुट 3 इंच है।
वह क्रीम रंग का स्वेटर, नीली पैंट और हवाई चप्पल पहने हुआ था। वहीं पारस भी गेहुंए
रंग का है, जिसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है और वह हरे रंग की जैकेट, नीली पैंट और सफेद
जूते पहने था।
एसएचओ
सदर गोहाना के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तलाश अभियान तेज कर दिया
है। संभावित स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में तलाशी
की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना