हावली में हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बरपेटा (असम), 10 दिसंबर (हि.स.)। हावली के मौटूपुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में अगप के एक नेता की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की बरपेटा मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों की पहचान अगप नेता बिपुल कृष्ण दास और सूर्य तालुकदार के रूप में हुई है। दोनों मृतक भवानीपुर के छोटी तपा गांव में मारे गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की पहचान हरिहर कलिता और किश्क ठाकुरिया के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में बरपेटा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चारों लोग बिना नंबर प्लेट वाली सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी से बरपेटा रोड से भवानीपुर के छोटी तपागांव में अपने घर जा रहे थे। जाते समय वाहन नियंत्रण खो बैठा और राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में डिवाइडर पर एक पेड़ से टकरा गया।

बिपुल कृष्ण दास की तेज टक्कर से तत्काल ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल होने के साथ सूर्य तालुकदार नामक एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पेशे से ठेकेदार और अगप नेता कोकराझाड़ के पूर्व सांसद हीरा शरनिया की पार्टी के उम्मीदवार थे। वहीं, बिपुल कृष्ण दास भवानीपुर-सरभोग निर्वाचन क्षेत्र से अगप पार्टी के उम्मीदवार थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर