होजाई (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। होजाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर दंडधर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी कर नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
इस ऑपरेशन में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से दो साबुन के डिब्बे और 81 प्लास्टिक की शीशियां बरामद की गईं, जिनमें संदिग्ध हेरोइन पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश