पोखरी रोड पर दो वाहनों की सीधी टक्कर, आठ घायल

देहरादून, 28 फरवरी (हि.स.)। रुद्रप्रयाग कलेक्ट्रेट के समीप पोखरी रोड पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों में चार लोग हरियाणा व चार रुद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल निवासी बताए जा रहे हैं।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम को दोपहर 2ः15 बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद जिला मुख्यालय से डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।बताया कि रुद्रप्रयाग से चोपता की ओर जा रहा वाहन चोपता से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे वाहन की आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना में गौरव रावत (32 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत, मीनाक्षी (31 वर्ष) पत्नी गौरव, ऋषभ रावत (30 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह, शिवांस (4 वर्ष) रावत पुत्र गौरव रावत निवासी फरीदाबाद, शिशपाल सिंह (70 वर्ष) पुत्र बचन सिंह, राजवीर सिंह (40 वर्ष) पुत्र शिवराज सिंह, मीनाक्षी (31 वर्ष) और अभिका (5 वर्ष) पुत्री जितेंद्र सिंह सभी निवासी सतेराखाल घायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर