करनाल नहर में गिरे यमुनानगर के दो दोस्तों की मौत

यमुनानगर, 15 मार्च (हि.स.)। इंद्री में अपने रिश्तेदारों के घर से होली मनाकर आ रहे यमुनानगर के दो दोस्तों की इनोवा कार सहित करनाल की आवर्धन नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम और नाव की सहायता से कार को खोजकर क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया। दोनों मृतकों की पहचान संदीप धीमान (38) व दलबीर सिंह (50) निवासी साढ़ौरा के रूप में हुई।

इंद्री थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात को संदीप और दलबीर सिंह इंद्री में रिश्तेदार के घर पर होली मनाकर अपने एक दोस्त को धनौरा गांव में छोड़कर इनोवे कार में यमुनानगर आ रहे थे। जब वे पश्चिमी नहर की आवर्धन नदी के धनौरा पुल के नजदीक पहुंचे तो वहां अधिक घुमावदार मोड होने के चलते कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसमें डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। आज सुबह संदीप के शव को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला लेकिन दलबीर सिंह के शव और कार को ढूंढने में कई घंटे लग गए।

शाम को एसडीआरएफ की टीम और नाव की सहायता से इनोवा को ढूंढ निकाला गया और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। जिसमें दलबीर सिंह का शव मिला। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदीप और दलबीर सिंह दोनों विवाहित थे और दोनों के दो-दो बच्चे है। संदीप टैक्सी चालक था और दलबीर सिंह खेतीबाड़ी करता था।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर