
शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का आज दो दिवसीय प्रवास पर मंडी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राज्यपाल 5 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं।
कंगनाधार हेलीपैड पर पहुंचने पर राज्यपाल का नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और अन्य विधायकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला