-हरसिद्धि के बड़े व्यवसायी के यहां पर्चा फेंक मांगे थे 5 लाख रूपये रंगदारी
पूर्वी चंपारण,10 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत जागापाकड़ में एक कॉर्पोरेट व्यवसायी सन्नी वर्मा के घर और दुकान में पर्चा फेंककर रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक, राजू और विजय, सन्नी वर्मा के पड़ोसी बताए जा रहे हैं और चचेरे भाई भी है। डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने जल्द अमीर बनने के चक्कर में सन्नी वर्मा से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके लिए उन्होंने सन्नी वर्मा के घर और दुकान में पर्चा फेंका, जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी।जिसका वैज्ञानिक अनुसंधान से पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके साथ कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह तो शामिल नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार