![](/Content/PostImages/DssImages.png)
सोनीपत, 10 फ़रवरी (हि.स.)।
गन्नौर
जीटी पर अंतर्राष्ट्रीय मंडी के पास दो कारों की भीडंत से चपेट में आए बाइक सवार दो
युवकों की मौत हो गई। मृतक 31 वर्षीय बलराम निवासी पांची जाटान व 35 वर्षीय जितेंद्र
भांवर गांव के रहने वाले थे। सूचना के बाद थाना बड़ी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में
ले कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी
अनुसार जितेंद्र व बलराम बाइक पर गन्नौर से मुरथल की ओर जा रहे थे। जब वह अंतर्राष्ट्रीय
मंडी के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अपने आग चल रही एक कार को
टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से आगे चल रही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बलराम व जितेंद्र
की बाइक से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बलराम व जितेंद्र घायल हो गए।
टक्कर मारने
के बाद दोनों कारों के चालक मौके से भाग गए। राहगीरों ने बलराम व जितेंद्र को उपचार
के लिए गन्नौर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बलराम
को सिविल अस्पताल सोनीपत व जितेंद्र को खानपुर मेडिकल में रेफर कर दिया।
सोमवार को
दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। बलराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग
करने वाली कंपनी के साथ काम करता था। वह अविवाहित था। जबकि जितेंद्र की बड़ी औद्योगिक
क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों
की मौत के बाद स्वजन सदमे में है।
मृतक
बलराम के भाई कृष्ण ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर
सिंह ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर
उसकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित कार चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना