कानपुर देहात, 26 नवम्बर (हि.स.)। यूँ तो अक्सर बीहड़ का नाम सुनते ही लोगो को डाकू और बदमाशो के कारनामे याद आते है लेकिन अब कानपुर देहात के बीहड़ क्षेत्र से देश की रक्षा करने के लिए जवान और समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस के प्रति युवाओ का बढ़ता प्रेम नजर आ रहा है और ये सब कानपुर देहात का सुपर हीरो कहे जाने वाले रोहित की बदौलत मुमकिन हो रहा है।
कानपुर देहात में यमुना नदी के तट पर जंगल और बीहड़ के बीच बसा गांव जहाँ हमेशा से डाकुओ का डेरा रहा है। यहाँ दस्यु सुंदरी फूलन देवी, लाला राम, मान सिंह, निर्भय जैसे खूंखार डाकू बदमाश रहा करते थे। लेकिन अब गुबार गांव की तकदीर और तश्वीर बदलती हुई नजर आ रही है । उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही रोहित ने खुद की नौकरी लगने के बाद इस मुहिम की शुरुआत की गांव में एक लाइब्रेरी खोली जो सभी सुविधाओं से लैस है। मुफ्त में गांव और क्षेत्र के युवा पढ़ाई करने इस लाइब्रेरी में आते है । रोहित ने एक महिला अध्यापक और दो पुरुष अध्यापक भी युवाओ को पढ़ाने के लिए लगा रखे हैं। जिनकी पेमेंट रोहित स्वयं करते है । रोहित की पत्नी और छोटा भाई भी बच्चो को पढ़ाने और नई दिशा देने में रोहित की मदद करते है । रोहित की ये अलख गांव से लेकर जनपद तक खूब सुर्खियां बटोर रही है । हालही में यूपी पुलिस के आये रिजल्ट में रोहित की टीम से 9 बच्चो ने परीक्षा पास की है ।अब उनका मेडिकल होना बाकी है जिसके चलते रोहित छुट्टी लेकर गांव पहुंचे और युवाओ को फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे है। लेकिन इस बार गांव से सरकारी सेवाएं दे रहे अन्य एयर फोर्स और आर्मी के जवान भी रोहित के साथ मिलकर युवाओ को हर उस चुनौती के लिए तैयार कर रहे है। जिसका सामना उन्हें आने वाले समय मे करना होगा। रोहित अपने बच्चे का जन्मदिन भी अनोखे अंदाज में मनाते है रोहित का मानना है कि केक और खाने पीने में पैसे बर्बाद करने से बेहतर स्कुलो में जाकर बच्चो को पेन पेंसिल किताब देना है ।जिससे बच्चो को पढ़ाई में सहूलियत मिलती है। रोहित अक्सर प्रतियोगिताओ के माध्यम से युवाओ की मानसिक स्थिति को भी मजबूत करते है । जिसमे जनपद के अलावा गैर जनपद के युवा भी हिस्सा लेते है और उत्तीर्ण युवाओ को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी करते है। युवाओ की अगर माने तो उन्हें लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ाई के लिए जरूरी हर सुविधा मिल रही है । एक अच्छा और शांत माहौल भी मिल रहा है । यहां पढ़ने वाली गोल्डी, अभिषेक और अंकित ने बताया कि गर्मियों में पढ़ाई के लिए कूलर एसी की व्यवस्था कम्पटीशन की तैयारी के लिए सभी किताबे उपलब्ध है । जिससे उनका सपना साकार होता नजर आ रहा है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी