बीटीआर परिषद चुनाव: यूपीपीएल का 'बूथ चलो' अभियान

कोकराझाड़ (असम), 05 फरवरी (हि.स.)। बीटीआर की सत्ताधारी पार्टी यूपीपीएल ने संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं के करीब पहुंचने के लिए 'बूथ चलो' अभियान शुरू किया है। इसके तहत पर्वतझोरा परिषद क्षेत्र के कुल 93 बूथों में केंद्रीय और जिला समिति के नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संवाद किया।

यूपीपीएल की पर्वतझोरा जिला समिति के महासचिव सलीम अहमद खान ने पत्रकारों से बातचीत में बीपीएफ प्रमुख हग्रामा महिलारी पर तानाशाही और एकाधिकारवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी कारण बीपीएफ के वरिष्ठ नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर