अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एआई के प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2024 में क्वाड लीडर्स समिट के लिए अपनी अमेरिका यात्रा समेत विभिन्न यात्राओं के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के साथ हुई बैठकों को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में राष्ट्रपति बिडेन के योगदान की सराहना की। जो एक स्थायी विरासत छोड़ती है।
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी एनएसए सुलिवन द्वारा उन्हें सौंपे गए राष्ट्रपति बिडेन के पत्र की दिल की गहराई से सराहना की। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों के लाभ और वैश्विक कल्याण के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच घनिष्ठ सहयोग को गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले अमेरिकी एनएसए की आज सुबह नई दिल्ली में विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर से मुलाकात हुई। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मुलाकात का फोटो साझा करते हुए लिखा, आज सुबह नई दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर बहुत खुशी हुई।। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को और गहरा करने पर हमारी चल रही चर्चा जारी रही। पिछले चार वर्षों में हमारी बातचीत के खुलेपन की सराहना की। एक करीबी और मजबूत अमेरिकी साझेदारी बनाने में उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव