बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अव्वल पवित्र हरजोत सिंह को डीसी ने किया सम्मानित

ऊना, 4 जनवरी (हि.स.)। अंडर-17 राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर बनने के बाद पवित्र हरजोत सिंह का शनिवार को उनके गांव हंबोली में स्वागत किया गया। सक्षम बॉक्सिंग अकादमी में उनके लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिलाधीश ऊना जतिन लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पवित्र के पिता जरनैल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसी ऊना जतिन लाल ने बॉक्सर पवित्र हरजोत सिंह को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान एकेडमी के प्रशिक्षु बॉक्सरों को संबोधित करते हुए डीसी जतिन लाल ने कहा कि पवित्र सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर सक्षम बॉक्सिंग क्लब और जिला ऊना का नाम रोशन किया है, जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि अन्य खिलाडिय़ों को भी ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों से सीख लेकर अपनी गेम में आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार व महिला कोच सरोज शर्मा भी मौजद रहे।

--------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर