ऊना : क्रशर उद्योग के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध, एडीसी को सौंपा मांग पत्र

ऊना, 4 जनवरी (हि.स.)। ऊना जिला के विधानसभा क्षेत्र हरोली की ग्राम पंचायत पालकवाह के गांव ठाकरां में लग रहे नये क्रशर उद्योग के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध हो गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस क्रशर उद्योग को ना लगाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने इस संबंध में एडीसी ऊना महेंद्रपाल गुर्जर को मांग पत्र भी सौंपा और पंचायत द्वारा क्रशर उद्योग लगाने के लिए दी गई एनओसी को रद्द करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में पंचायत प्रधान और उपप्रधान पर नियमों की अवहेलना करके एनओसी जारी करने के आरोप भी जड़े हैं। ग्रामीण राजिंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, मक्खन सिंह, दर्शन सिंह, अमरजीत सिंह, बलकार सिंह, संदीप कुमार, दविंद्र कौर, कश्मीर कौर, कुलबिंद्र कौर, जोगिंद्र सिंह, सुरिंद्र कौर, भजन सिंह, नवनीत कौर, रजनी, सुरजीत कौर इत्यादि का कहना है कि पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने पंचायत सदस्यों को बिना किसी सूचना के क्रशर उद्योग के लिए एनओसी जारी कर दी। आम बैठक में गलत तरीके से कोरम पूरा करके क्रशर उद्योग को एनओसी प्रदान की गई, जो कि बिल्कुल गलत है। जबकि बैठक का ऐजेंडा पहले लिखा जाता है और बाद में ऐजेंडा के ऊपर बहस करके कोरम पूरा किया जाता है परन्तु इस ऐजेंडा के बारे में किसी भी ग्रामीण को सूचित नहीं किया गया और ना ही नया क्रशर उद्योग लगने की कोई बात हुई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नजदीक पहले ही दो क्रशर उद्योग चल रहे हैं। अगर ये तीसरा उद्योग लगता है तो प्रकृति को नुक्सान तो होगा ही और साथ में जनता को भी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा। वहीं इस संबंध में एडीसी ऊना महेंद्रपाल गुर्जर का कहना है कि क्रशर उद्योग के विरोध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला है। जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बीत एरिया में पहले ही 9 यूनिट

हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह से गोंदपुर जयचंद तक करीब 15 किलोमीटर के बीत क्षेत्र में पहले ही नौ के करीब क्रशर यूनिट स्थापित हैं। पंजाब के साथ सटा होने के चलते ही क्रशर इंडस्ट्रीज के लिए बीत पहली पसंद बनता जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर