मकर संक्रांति: अखंड धूने पर श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
ऊना, 14 जनवरी (हि.स.)। नगर पंचायत दौलतपुर चौक एवम इसके आसपास के क्षेत्र मे मंगलवार को मकर सक्रान्ति के शुभ अवसर पर श्रद्धा एवम उल्लास का माहौल देखा गया और कड़ाके की ठंड के वाद चमकी धूप में लोग घरों से बाहर निकले और मंदिरों में शीश नवाकर शुभाशीष प्राप्त किया। विशेषकर डेरा रुद्रानन्द आश्रम अमलेहड़ में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।लोगो ने कतारों में लगकर अखंड धूणे पर शीश नवाया और शुभाशीष प्राप्त करके लंगर का प्रसाद खिचड़ी इत्यादि ग्रहण किया।
इससे पहले भजन कीर्तन में हाजरी भरकर अपने जीवन को निहाल किया।इसके इलावा माँ भद्रकाली, माता कुआँ देवी,सहजल बई,अम्बोआ इत्यादि धार्मिक स्थानों पर भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने घरों में खिचड़ी इत्यादि बना कर कंजक पूजन किया और खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसिद्ध पंडित चंद्रकांत शर्मा एवम विनोद शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति के सुअवसर पर सनातन धर्म में विशेष महत्व रहता है और इस दिन विशेष पूजा अर्चना एवम खिचड़ी और तिल सेवन से अत्यंत सुख की अनुभूति होती है।
उधर लोगो ने पवित्र स्थानों सहजल बई, महाकालेश्वर का रुख करके स्नान किया। ऐसा माना जाता है कि मकर सक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान से पापों का नाश होता है एवम सुख की प्राप्ति होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल