शिक्षा हमें फर्श से अर्श तक ले जाती है, वार्षिक समारोह में बोली मृदु शर्मा, मेधावियों को किया सम्मानित

ऊना, 26 नवंबर (हि.स.)।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेविका एवं कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा की धर्मपत्नी मृदु शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जबकि उपशिक्षा निदेशक राजिंद्र कौशल व प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता विजय डोगरा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल के नेतृत्व में एसएमसी कमेटी व स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

विद्यार्थियों ने मेरी काली एक्टिवा दा इक दिन खड़ गया हैंडल फड़ के..., रंगला पंजाब, नाटी दा चस्का बुरा... इत्यादि गानों पर खूब धमाल मचाया। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे मुख्यातिथि ने खूब सराहा। मुख्यातिथि मृदु शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में विद्यार्थी जीवन का पड़ाव सबसे अहम है। इस पड़ाव में हम जो भी सीखते हैं वो हमें जीवन भर नही भूलता है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे ज्यादा से ज्यादा सकारात्क बातें ही सीखें और अपनी शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान दें, क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें फर्श से अर्श तक ले जाती है।

उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह विद्यार्थी जीवन की अहम कड़ी है, जिसमें मेधावी विद्यार्थियों उनकी मेहनत का सम्मान मिलता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और स्कूल की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर