सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल

पानीपत, 19 मार्च (हि.स.)। पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कि लिया है।जानकारी के अनुसार गांव मंडी के रहने वाले सुरेंद्र अपने भतीजे राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर मंगलवार को गांव परढाना जा रहे थे। इसराना फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चाचा सुरेंद्र दूर जा गिरे, जबकि भतीजा राहुल ट्रक के अगले पहिए के सामने आ गया। राहुल को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

थाना इसराना पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर