जेयू छात्र ने गाली-गलौज और धमकियों की शिकायत दर्ज कराई

कोलकाता, 21 मार्च (हि.स.)। जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के फिल्म अध्ययन विभाग के एक स्नातकोत्तर छात्र ने विश्वविद्यालय की एंटी-रैगिंग कमेटी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ इंजीनियरिंग छात्रों ने उन्हें गाली दी और धमकाया, क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर रैगिंग के खिलाफ एक पोस्ट की थी।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम को हुई, जब चार से पांच इंजीनियरिंग छात्रों ने छात्र को घंटों तक गाली-गलौज की और धमकाया।

शिकायतकर्ता, अरुणी घोष ने एंटी-रैगिंग सेल में यह शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने बताया, हमें शिकायत मिली है और हमने जांच समिति का गठन किया है। हम किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आरोप सही पाए गए, तो जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत में दूसरे वर्ष के छात्र ने लिखा, मैं शाम के समय मुख्य छात्रावास में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कुछ देर बाद दो इंजीनियरिंग छात्रों ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया।

उन्होंने आगे बताया, बाद में तीन से चार अन्य छात्र भी उनके साथ जुड़ गए और मुझे घेर लिया। वे मुझ पर आरोप लगाने लगे कि मैंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी छात्रावास निवासियों की छवि खराब की है। उन्होंने मुझसे माफी मांगने के लिए एक नया सोशल मीडिया पोस्ट लिखने को कहा। उनके निर्देशों के अनुसार, मैंने वह पोस्ट लिखा और उसे सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद ही मुझे जाने दिया गया, लेकिन वे मुझे और मेरे परिवार को गालियां देते रहे।

पीड़ित छात्र ने पत्रकारों को बताया कि आरोपितों में से एक छात्र अगस्त 2023 में हुए रैगिंग मामले में आरोपित है, लेकिन अब तक उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त 2023 को, जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रथम वर्ष के बंगाली ऑनर्स छात्र ने इसी छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप था कि उसे रैगिंग और यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया था। 10 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई थी। इस घटना में 12 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।

इस घटना के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अलग ब्लॉक में आवास की व्यवस्था की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर