फरीदाबाद में बेकाबू ईको वैन डिवाइडर से टकराई,चालक अंदर फंसा

फरीदाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के सोहना रोड पर बेसहारा पशु सामने आने से ईको वैन बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। जिससे ड्राइवर फंस गया। वहीं दाे साथी सुरक्षित बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने गेट काटकर ड्राइवर का बाहर निकाला। हादसा बुधवार देर रात दयाल अस्पताल के पास हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के समय वैन में सवार तीनों युवक नशे की हालत में थे। ड्राइवर ने भी शराब पी रखी थी। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस डिवाइडर पर यह पहला हादसा नहीं है, यहां आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने लोहे की सरियों और कटर का उपयोग कर ड्रावर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को बाहर निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर