नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को तिहाड़ जेल से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की माने तो यहां उसकी नाक की माइनर सर्जरी की जाएगी।
खबर लिखे जाने तक अभी उसका ऑपरेशन नहीं हुआ है। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद उसे तिहाड़ ले जाया जाएगा। राजन पर कई मामले दर्ज हैं। छोटा राजन को साल 2001 में होटल कारोबारी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी। जिसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है।
जेल के प्रवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को राजन को जेल से अस्पताल भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है। राजन को साल 2015 में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर ने लगभग तीन दशक तक फरार था। छोटा राजन पर जबरन वसूली, हत्या, तस्करी और मादक पदार्थों के कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी