बेरोजगार शिक्षकों का प्रदर्शन, डीआई कार्यालय पर जड़ा ताला
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

सिलीगुड़ी, 09 अप्रैल (हि. स.)। नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का आंदोलन पूरे राज्य के साथ-साथ बुधवार को सिलीगुड़ी में भी देखा गया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने डीआई कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दिन प्रदर्शनकारी शिक्षक बाघाजतिन पार्क में एकत्र हुए और रैली करते हुए हाश्मी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क को जाम कर दिया।
परिणामस्वरूप कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें नौकरी खोना पड़ा है। वे योग्य शिक्षकों की पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नौकरियां वापस नहीं मिली तो आंदोलन तेज होगा। शिक्षकों नारे लगाते हुए कहा कि यह न्याय की लड़ाई है।
इसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षक डीआई कार्यालय घेराव के निकल गए। वहां पहुंचकर उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि स्थिति को संभालने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का एक बड़ा बल पहले से ही तैनात रखा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार