केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कठुआ में घर में आग लगने की घटना में 6 लोगों की मौत पर शोक जताय

जम्मू, 18 दिसंबर हि.स.। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ शहर के शिव नगर इलाके में घर में आग लगने की घटना में 6 लोगों की मौत पर शोक जताया।

एक्स पर सिंह ने एक पोस्ट में कहा कि कठुआ शहर के शिव नगर इलाके में आग लगने की घटना में एक परिवार के 6 सदस्यों की आकस्मिक मौत की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है।

उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन के संपर्क में भी हैं।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार यह बताया जा रहा कि यह घटना कठुआ के शिव नगर इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर