हिसार : डिपो महाप्रबंधक के खिलाफ डीसी को शिकायत देंगे रोडवेज कर्मचारी : जितेंद्र शर्मा
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
मांगों का समाधान नहीं होने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर
किया रोष प्रदर्शन
हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। रोडवेज डिपो महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियों की मांगों
का समाधान नहीं किए जाने के विरोध में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने दो घंटे के लिए
सांकेतिक धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता संगठन के डिपो प्रधान जितेंद्र
शर्मा ने की जबकि संचालन डिपो साचिव सुरेंद्र जांगड़ा ने किया।
डिपो प्रांगण में बुधवार को सुबह दो घंटे के धरने के दौरान कर्मचारियों को
संबोधित करते हुए डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा पिछले वर्ष
17 दिसंबर को कर्मचारियों की मांगों बारे डिपो महाप्रबंधक को 10 सूत्रीय मांग पत्र
सौंपा था। उन्होंने बताया कि मांग पत्र पर अभी तक डिपो महाप्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही
नहीं की गई है और संगठन से इस बारे में बातचीत तक नहीं की गई है। इसको लेकर कर्मचारियों
में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के रोष को देखते हुए आज दो घंटे का
सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया गया है।
डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि धरना के उपरांत संगठन द्वारा निर्णय
लिया गया है कि डिपो महाप्रबंधक के खिलाफ उपायुक्त, हिसार को शिकायत की जाएगी। यदि
उपायुक्त ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो संगठन कड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा।
धरना को राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह, राज्य महासचिव राजबीर सैनी, बलकार सिंह,
संदीप खटकड़, नरेश सैनी, सुरेश सैनी, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र जांगड़ा आदि ने भी संबोधित
किया। इस दौरान हांसी सब डिपो प्रधान अमित खुराना, राकेश कुमार, राजकपूर, हिसार डिपो
कमेटी से सुशील, रमेश प्रभु वाला, विरेन्द्र किरतान, राजेश शर्मा, राधेश्याम सैनी,
जोगेंद्र बड़सी, रामबिलास राजकुमार किनाला, माधव उकलाना, अजीत फौजी, संतलाल मिंगनीखेड़ा,
रोशन सलेमगढ़, रमेश गैबीपुर, रमेश उकलाना, रामनिवास लितानी, श्रवण आर्यनगर व संजीव
बिठमड़ा सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर