यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह ने जीती वॉलीबाल की शील्ड

-सब जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता में वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर बनी उपविजेता

प्रयागराज, 03 फरवरी (हि.स.)। तहसील मेजा के गांव मिश्रपुर के खेल मैदान पर बालकों की सब जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। जिसमें यूनाइटेड वॉलीबाल क्लब ऊँचडीह की टीम विजेता घोषित हुई।

वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में खेली गई (अंडर-17) बालकों की वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल सात टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यूनाइटेड वॉलीबाल क्लब ऊँचडीह और वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के बीच खेला गया। जिसमें यूनाइटेड वॉलीबाल क्लब ऊँचडीह ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 24-26, 25-19 और 25-23 अंकों से हराकर एसोसिएशन की चल वैजंती जीत ली। उप विजेता टीम की ओर से अभिषेक यादव और विजेता टीम की ओर से सौरभ तिवारी का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा।

इसके पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर ने एचआईए.इंटर कॉलेज मेजारोड को 23-25, 25-22 व 25-21 अंकों से हराया। इसी प्रकार से दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह ने भास्कर क्लब महेवा, मांडा की टीम को 20-25, 25-23 व 25-22 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। समापन समारोह मिश्रपुर के पूर्व प्रधान राम सिंह की अध्यक्षता में हुआ। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने पुरस्कार के साथ विजेता टीम यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह के कप्तान को चल वैजंती प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर