गंगा में मिला दो दिन से लापता वृद्ध का शव, मछुआरों के जाल में फंसा

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दो दिन से लापता 85 वर्षीय वृद्ध का शव रविवार को मेंड़िया घाट पर गंगा नदी में मिला। शव मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में फंस गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंप दिया।

सोनवर्षा गांव निवासी शिवदुलार सिंह (85) पुत्र स्व. महावीर सिंह बीते दो दिनों से लापता थे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर शनिवार को चुनार कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार सुबह गंगा में मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में वृद्ध का शव फंस गया।

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मेंड़िया घाट पर वृद्ध के कपड़े, गमछा, लोअर, स्वेटर और जूते आदि पड़े मिले। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के इकलौते पुत्र रविंद्र कुमार सिंह समेत पूरे परिवार में मातम छा गया है।

कोतवाल चुनार रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा नदी में वृद्ध का शव पाया गया, जिसका पंचायतनामा भरकर परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि वृद्ध गंगा में कैसे पहुंचे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर