उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों को मिल रही ग्लोबल पहचान : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 28 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में से उत्कृष्ट उत्पादों का चयन करके उनके स्टाल इन्टरनेशनल ट्रेड शो, ग्रेटर नोएडा में लगवाये गये हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेड शो में लगाये गये स्टालों से उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों को भी ग्लोबल पहचान मिल रही है। युवाओं और उद्यमियों के लिए इन्टरनेशनल ट्रेड शो वरदान साबित हो रहा है।

उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य को वन ट्रिलयन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बढ़ते खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से बड़ी मदद मिलेगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के स्टालों पर उद्यम व उत्तम प्रदेश बनाने की झलक दिख रही है।

उत्तर प्रदेश इण्डिया एक्सपो इन्टरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में देश विदेश से आये लोगों को लुभाया है। अनूठे व उच्च क्वालिटी के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से उप्र के विभिन्न जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से उत्कृष्ठ उत्पादों के स्टाल यूपी इन्टरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में लगवाये गये हैं। इस ट्रेड शो में लगाये गये स्टालों से उप्र के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को ग्लोबल पहचान मिलेगी, स्टालों पर काफी भीड देखने को मिली, युवाओं व उद्यमियों के लिये इण्टरनेशनल ट्रेड शो वरदान साबित हो रहा है। उप्र के खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरने का मौका मिल रहा है।

उप्र इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से उद्यमियों को आवंटित 50 स्टालों पर बेकरी उत्पाद, मिलेट्स, नमकीन मसाले, शहद, अचार, सॉस, मसाले पाउडर व पेस्ट तेल आदि के उत्पाद का प्रदर्श किये गये हैं। शासन से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विभाग के स्टाल हॉल नं. 12 में 50 स्टॉल व साथ ही स्टॉल हॉल नं. 4 में विभाग का यूनिक स्टॉल बनाया गया है। अभी तक लगभग 5000 लोगो ने स्टॉलों का भम्रण किया। सभी उद्यमी उत्साहित नजर आये, हॉल नं. 12 में प्रेरणा शर्मा आईएएस विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की देखरेख लगाये गये स्टालों से लाभ लेने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर