उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने खोला बीईओ थैलीसैंण के खिलाफ मोर्चा
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

पौड़ी, 9 मार्च (हि.स.)। अशासकीय विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी थैलीसैंण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस मामले पर राजकीय शिक्षक संघ को अपना खुला समर्थन दिया है।
रविवार को हुई प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी पौड़ी की हुई ऑनलाइन बैठक में वक्ताओं ने खंड शिक्षाधिकारी द्वारा इंटर कालेज बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक को हटाने में की गई कार्यवाही को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के अन्यत्र स्थानान्तरण की माँग शिक्षा विभाग से की है। बैठक में संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा व प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत ने प्रदेश में अधिकारियों के तानाशाही रवैयें पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पौड़ी के थैलीसैंण विकासखंड में खंडशिक्षाधिकारी के द्वारा राइंका बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक को हटाने की कार्यवाही को पूर्वाग्रहो से ग्रसित हैं।
कहा कि प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि राइंका बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक दीनदयाल बिष्ट विद्यालय के प्रति एक समर्पित अध्यापक है उन्हें खंडशिक्षा अधिकारी बीरोखाल से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का अवार्ड भी मिला है, खंड शिक्षा अधिकारी थैलीसैंण द्वारा की गई कार्यवाही को उन्होंने अनुचित व नियम विरुद्ध बताया। जिलाध्यक्ष पौड़ी डॉ महावीर बिष्ट ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई यह कार्यवाही सभी शिक्षकों को हतोत्साहित करने वाली है, जिससे विकासखंड सहित सम्पूर्ण प्रदेश के शिक्षक अपने को असहज महसूस कर रहें है उन्होंने इस प्रकरण में खंड शिक्षाधिकारी द्वारा की गई एक तरफ़ा कार्यवाही को गलत ठहराया और कहा मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा बीते दिनों की गई।
जांच की रिपोर्ट आने पर केंद्र व्यवस्थापक को जरूर न्याय मिलेगा, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर जिले व प्रदेश में इस प्रकार अधिकारियों द्वारा शिक्षकों का शोषण किया गया तो उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी डॉ महावीर बिष्ट गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत, जिला मंत्री भारत बिष्ट, जिलाध्यक्ष देहरादून महावीर मेहता आदि मौजूद थे।
ाे
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal