वाराणसी: सुभाष महोत्सव में भाग लेंगे जम्मू कश्मीर और असम के युवा
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
—नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का भी होगा मंचन
वाराणसी, 17 नवम्बर (हि.स.)। विशाल भारत संस्थान प्रतिवर्ष 21 जनवरी से 25 जनवरी तक 5 दिवसीय सुभाष महोत्सव का आयोजन करता है । जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से बुद्धिजीवी, लोक कलाकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता भाग लेते हैं। सुभाष महोत्सव की तैयारी को लेकर संस्थान के मुख्यालय लमही के सुभाष भवन में रविवार को बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव ने सुभाष महोत्सव को लेकर चर्चा की। जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष जनवरी में बीएचयू के छात्र देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देंगे। एवं नेताजी सुभाष के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में देश सेवा करने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों से प्रेरित किसी भी भारतीय नागरिक को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मऊ के विद्यालयों में अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, लेखन और चित्रकला के विषय शामिल होंगे। महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, संस्कृति महासभा एवं अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। असम, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश के लोक कलाकार अपने लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। सुभाषवादी विचारधारा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। बैठक में डॉ० अर्चना भारतवंशी, डॉ० मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, आत्म प्रकाश सिंह, नौशाद अहमद दूबे, विवेकानन्द सिंह, अनिल पाण्डेय, अजीत सिंह टीका, खुर्शीदा बानो, शंकर पाण्डेय, विश्वजीत, इरशाद अहमद आदि की उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी