नेपाल के गौतमबुद्ध एयरपोर्ट से कई देशों की मुद्रा के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर, 19 फरवरी(हि.स.)। भारत से सटे नेपाल के भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई देश की मुद्राओं के साथ एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।

दांग जिले के एसएसपी जनार्दन जीसी के अनुसार एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस के जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1,24,700 भारतीय रुपये, एक हजार यूएस डॉलर और 960 दिरहम बरामद हुआ। नेपाल पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पकड़े गए 36 वर्षीय युवक ने अपना नाम राहुल चतुर्वेदी और अपना पता मुम्बई मलाड़ पश्चिम बताया। वह युवक विमान से काठमांडू जाना चाह रहा था। पकड़े गए युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल को सुपुर्द कर दिया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर