विधवा, बंजारे, दिव्यांग, दैवीय आपदा से पीड़ित, कुष्ठ रोगियों को मिलेंगे 445 आवास
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
जिला ग्राम्य विकास अधिकरण के परियोजना निदेशक बोले पहली बार इतना बड़ा लक्ष्य मुरादाबाद जिले को मिला
मुरादाबाद, 22 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 445 आवास बन जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले के पहली बार 445 आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना में सरकार द्वारा मुख्य रूप से 18 से 40 साल की आयु में पति का देहांत होने के बाद बेसहारा विधवा महिलाओं को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें विधवा महिलाओं के साथ बंजारे, दिव्यांग, दैवीय आपदा से पीड़ित, कुष्ठ रोगी व घुमंतू जाति के नटों को भी शामिल किया गया है। लाभार्थियों का चयन करके धनराशि दी जा रही है।
जिला ग्राम्य विकास अधिकरण के परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2020 में शुरू हुई मुख्यमंत्री आवास योजना में पहली बार इतना बड़ा लक्ष्य मुरादाबाद जिले को मिला। पहले वर्ष में 20 आवास और पिछले वर्ष में अधिकतम 130 आवास मिले थे। लेकिन इस बार जिले आठ ब्लाकों से दैवीय आपदा, कुष्ठ रोगी, नट, बंजारा, दिव्यांगों और सबसे अधिक सरकार ने 18 से 40 वर्ष तक की विधवा महिलाओं को हिस्से में 166 आवास आए हैं। 200 विधवा महिलाओं ने आवेदन किए थे। दैवीय आपदा के 225 आवेदनों में से 39, कुष्ठ रोगियों के 10 आवेदन में से छह को, दिव्यांगों के 200 आवेदन में से 160 को, नट जाति से आने वाले आवेदनों में से 20 में 13 को, बंजारा बिरादरी के 80 आवेदन में से 61 को आवास दिए गए हैं।
परियोजना निदेशक ने आगे बताया कि आठों ब्लाक से 640 आवेदनकर्ताओं के नाम भेजे गए थे। जिसमें सरकार की और से 70 प्रतिशत लक्ष्य निधारित किया है। जिसके सापेक्ष सभी को श्रेणियों के आवेदनकर्ताओं में आवास बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार चयन प्रक्रिया में भी सरकार ने थोड़ी राहत दी है। जिसमें पहले मासिक आय 10 हजार महीना था। इसे बढ़ाकर अब 15 हजार रुपये मासिक कर दिया है।
इस तरह आवास बनाने को मिलेगी धनराशि
पहली किस्त में लाभार्थी को 40 हजार, दूसरी किस्त में 70 हजार, तीसरी किस्त में 10 हजार रुपये मिलेंगे। 12 हजार रुपये शौचालय के लिए सरकार देगी। 18 हजार रुपये मनरेगा से काम कराने के लिए मिलेगा।
इस तरह हुआ लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन ग्राम स्तर से किया गया। बैठक में आवेदनकर्ता की पात्रता की परख करने के बाद के आगे बढ़ाया गया है। इस योजना के लिए ब्लाक के एडीओ स्तर के अधिकारी को सेक्टर प्रभारी बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल