भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहद्दीनगर में शुक्रवार को स्वच्छता शिक्षा के लिए स्वच्छता सामग्री किट के साथ वर्ग एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए वर्क बुक एवं डेटॉल साबुन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि जिले के चयनित कुल 100 विद्यालयों के शिक्षकों का डिटॉल इंडिया के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके उपरांत विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित किट मुहैया किया जा रहा है। सप्ताह में 45 मिनट का एक क्लास रहेगा, जिसमें बच्चों को स्वच्छता संबंधित टूल के द्वारा 15 सप्ताह यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व से ही चयनित 900 विद्यालयों में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित किट पहुंचाने का कार्य चन्द्रकांत भारती एवं आनंदी प्रसाद सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर