सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
के खरखौदा क्षेत्र में बिजली बोर्ड विजिलेंस रोहतक की टीम बिजली चोरी पकड़ने पहुंची
तो दुकानदार ने हमला कर दिया। कृषि यंत्र की दुकान में बिजली चोरी मिलने पर एसडीओ ने
दुकानदार से सवाल किए थे। दुकानदार ने उनके साथ हाथापाई व गालियां देकर जान से मारने
की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बिजली
निगम में एसडीओ रोहतक विजिलेंस रामसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक
में कार्यरत है। शुक्रवार को अपनी टीम के साथ बिजली चोरी की शिकायत पर गांव फरमाणा
में रेड की थी। उनके साथ जेई सदानंद, इएचसी ब्रह्म प्रकाश व ड्राइवर अनीश थे। सिसाना
रोड फरमाणा में भारत गैस एजेंसी के पास एक कृषि कार्य की मशीनरी ठीक करने की दुकान
पर वे चेकिंग के लिए गए। वहां पर बिजली मीटर का चेक किया।
उन्होंने
बताया कि दुकान में बिजली चोरी हो रही थी। दुकानदार दुकान के पीछे मकान की बिजली लाइन
में से पीवीसी काट कर बिजली चोरी कर रहा था। इसको लेकर दुकानदार नीरज से सवाल किया
तो उसने टीम पर हमला कर दिया। गाली देने लगा, जान से मारने की धमकी दी। एसडीओ ने पुलिस
को बताया कि किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने, हाथापाई करने व
जान से मारने की धमकी देने के मामले में दुकानदार व उसके साथियों के खिलाफ उचित कार्रवाई
की जाए।
थाना
खरखौदा के एएसआई अनिल के अनुसार, एसडीओ बिजली बोर्ड विजिलेंस रोहतक के रामसिह ने फरमाणा
पुलिस चौकी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला करने की शिकायत दी है। पुलिस ने केस
दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना