अब हटौण के लोगों को भी मिलेगी रियायती दरों पर रोपवे की सुविधाएं, अधिसूचना जारी

मंडी, 14 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत हटौण के ग्रामीणों को भी माता बगलामुखी रोपवे की रियायती दरों पर सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आरटीडीसी ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। ग्राम पंचायत हटौण के ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान रोशनी देवी की अगुवाई में डिप्टी सीएम से कैंची मोड़ के पास मुलाकात करके इस मांग को प्रमुखता से उठाया था।

ग्रामीणों ने बताया था कि उनका भी बाखली आना-जाना लगा रहता है। लोग यहां मंदिर भी आते-जाते हैं और अपनी रिश्तेदारी में भी। इससे पहले सिर्फ बाखली पंचायत के लोगों को ही रोपवे की रियायती दरों पर सुविधा दी जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और इसे अब पूरा कर दिया गया है। 13 जनवरी को आरटीडीसी ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें अब ग्राम पंचायत हटौण के लोगों को भी रोपवे की सुविधा रियायती दरों पर मिलेगी। अब ग्रामीणों को रोपवे के एकतरफा सफर के 30 रूपए जबकि दोतरफा सफर के 50 रूपए देने होंगे जबकि बच्चों से 15 और 25 रूपए लिए जाएंगे। इससे पहले 150 और 200 रूपए देने पड़ रहे थे। हटौण पंचायत की प्रधान रोशनी देवी ने इसके लिए डिप्टी सीएम और प्रदेश सरकार का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने उनकी मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा करके इस बात को सिद्ध किया है कि सरकार आम जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। उन्होंने अपनी पंचायत के लोगों को इसके लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि यह रोपवे अब हटौण पंचायत के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर