बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
मुंबई, 18 जनवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर दो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09091/09092 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे) : ट्रेन संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09092 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 26 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे) : ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 26 जनवरी, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09006 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 27 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद से 00.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार