गोल्फर अमनदीप द्राल हीरो डब्ल्यूपीजीटी में वाणी कपूर के साथ शीर्ष पर पहुंचीं
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

गुरुग्राम, 06 मार्च (हि.स.)। गोल्फर अमनदीप द्राल हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (हीरो डब्ल्यूपीजीटी) में वाणी कपूर के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे हीरो डब्ल्यूपीजीटी के पांचवें चरण के दूसरे दौर में उन्होंने 2-ओवर 74 का स्कोर किया और 36 होल के बाद 1-ओवर 145 के कुल स्कोर के साथ वाणी के साथ शीर्ष पर हैं।
पहले दौर की लीडर रहीं वाणी कपूर ने दूसरे दौर में 3-ओवर 75 का कार्ड खेला और अमंदीप के साथ संयुक्त रूप से टॉप पह बनी हुई हैं। इस जोड़ी से केवल एक शॉट पीछे तीसरे स्थान पर रिया झा हैं, जिन्होंने पहले नौ होल में दो बर्डी और बाद के नौ होल में दो बोगी के साथ ईवन पार 72 का स्कोर बनाया।
अमनदीप ने इस दौर में एकमात्र बर्डी 14वें होल पर बनाई, लेकिन तीन बोगी कर बैठीं। वहीं, उनकी साथी खिलाड़ी वाणी कपूर ने पहले होल में बर्डी के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में चार बोगी कर बैठीं।
नेहा त्रिपाठी का राउंड उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें उन्होंने एक ईगल, चार बर्डी, चार बोगी और एक डबल बोगी के साथ 72 का स्कोर किया। वे 4-ओवर 148 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं और उनके साथ एमेच्योर सीरत कंग (72) और गौरी करहाडे (71) भी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं।
गौरी (71) ने दिन का दूसरा अंडर पार राउंड खेला। इस दिन का एक अन्य अंडर पार स्कोर दुर्गा नित्तूर (71) का रहा, जो नौवें स्थान पर रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह