हरिश्चंद्रपुर सदर में जल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं

मालदा, 21 मार्च (हि.स.)। गर्मी शुरू होने से पहले हरिश्चंद्रपुर सदर क्षेत्र में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है। राज्य मंत्री तजमुल हुसैन के इलाके में पानी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पेयजल संकट से निपटने के लिए पाइपलाइन जोड़ने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में इलाके की महिलाएं पीने के पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई।

मालूम हो कि शुक्रवार हरिश्चंद्रपुर मारवाड़ी मोहल्ले के लोग अस्पताल जाने वाली सड़क पर विरोध में शामिल हो गये और सड़क बंद कर दिया। आंदोलन में महिलाएं सबसे आगे थी। महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संभालने पहुंची पुलिस को भी महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। महिलाओं का विरोध प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। बाद में जब पीएचई के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन खत्म हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर