उच्च स्तरीय जांच पैनल गठित करने के केंद्रीय गृह मंत्री के फैसले का स्वागत किया
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)। रविवार को भाजपा की तरफ से कहा गया है कि राजौरी में रहस्यमयी बच्चों की मौतों पर उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की निष्क्रियता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्णायक कार्रवाई की है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने मौतों के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी जांच दल के गठन का स्वागत करते हुए यह बात कही है।
गृह मंत्रालय के नेतृत्व वाली इस टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन एवं उर्वरक तथा जल संसाधन सहित कई मंत्रालयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। जांच दल ने प्रभावित गांवों का दौरा किया है।
डॉ. चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम लोगों के कल्याण और पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे और अधिक हताहतों को रोकने और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के उपायों को समय पर लागू करने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा