
दरंग (असम), 17 जुलाई (हि.स.)। दरंग जिले के खारुपेटिया इलाके में सांप के काटे जाने के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि खारुपेटिया के सेसावारी इलाके में सांप काटने के बाद परवीन बेगम (27) को इलाज के लिए मंगलदै सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय महिला नहाने जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी