हांसी ऑटो मार्केट में अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। हांसी प्रशासन एवं एचएसवीपी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नई ऑटो मार्केट में अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी-झोपड़ी को हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया। एसडीएम राजेश खोथ की मौजूदगी में ऑटो मार्केट में निर्मित झुग्गियों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया तथा ऑटो मार्केट के पास कबाड़ तथा निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का काम करने वालों के सामान को भी जेसीबी की मदद से हटवाया गया। एसडीएम राजेश खोथ ने शुक्रवार को चले इस अभियान के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि ऑटो मार्केट में सिर्फ मरम्मत के लिए आने वाली गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं। जो गाड़ियां लंबे समय से यहां खड़ी हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए, नहीं तो प्रशासन इनको कब्जे में लेकर इनकी नीलामी कर देगा और वाहन मालिकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम खोथ ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोग नशे का कारोबार करते हैं। हांसी प्रशासन किसी भी सूरत में अवैध नशे की बिक्री नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि नशा और नाश में केवल मात्रा का ही फर्क है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि नशे की ट्राई ही न करें। कोई दोस्त या आसपास का व्यक्ति नशा करता है तो उसे समझाएं। इस मौके पर एचएसवीपी के जेई सर्वे राम प्रसाद सहित कई अन्य कर्मचारी व काफी संख्या पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर