
नारी शक्ति रक्तदान शिविर" रचेगा इतिहास : कुमारी आरती सिंह राव
चंडीगढ़ हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर हरियाणा की महिलाएं एक नया इतिहास बनाने जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला में कल 8 मार्च को "नारी शक्ति रक्तदान शिविर" आयोजित किया जा रहा है , इस शिविर में केवल महिलाएं रक्तदान करेंगी। केवल महिलाओं द्वारा किसी रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का प्रदेश में तो पहला मौका है ही , शायद देश में भी प्रथम अवसर हो।कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि "नारी शक्ति रक्तदान शिविर" के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे जबकि वे स्वयं अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का यह कार्यक्रम सिर्फ रक्तदान का अभियान नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण, करुणा और सेवा की भावना का प्रतीक है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिलाएं हमेशा से हमारे समाज की आधारशिला रही हैं। वे सिर्फ परिवार की देखभाल करने वाली नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण की महत्वपूर्ण धुरी भी हैं। हर क्षेत्र में, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य सेवा हो, विज्ञान हो या खेल, महिलाएं अपनी शक्ति और प्रतिभा से दुनिया को नई दिशा दे रही हैं।उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आयोजित किया जाने वाला "नारी शक्ति रक्तदान शिविर" इसी बात का साक्षात उदाहरण है कि महिलाएं न केवल समाज की सेवा कर रही हैं, बल्कि यह साबित कर रही हैं कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं और नेतृत्व कर सकती हैं।