पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को

जयपुर, 8 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा सोमवार को अजमेर रोड पर दहमी कलां स्थित संस्थान परिसर के सभागार में पुलिस प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

निदेशक, सीडीटीआई (बीपी आरएंडडी) जयपुर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर (आईपीएस) ने बताया कि कार्यशाला को शीर्ष समिति के अध्यक्ष जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार द्वारा संबोधित किया जाएगा।

संस्थान के निदेशक आईपीएस डॉ. कपूर ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण कार्यशाला में डीजीपी राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ डीजी और एडीजी, बीपी आरएंडडी के डीजी और बीपी आरएंडडी तथा अन्य सीपीओ के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें पाठ्यक्रम को अध्ययन करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक अकादमिक चर्चा-विमर्श किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर