कैथल: यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : कैप्टन प्रमेश सिंह
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

कैथल, 19 मार्च (हि स.)। बुधवार को एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रंबल स्ट्रिप, यलो रिफलेक्टर मार्क, अलर्ट मार्क एवं साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत स्कूली बसों को चैक कर रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पाया जाता है तो उनका चालान करें। गलत पार्किग वाहनों को इम्पाउंड करें। संबंधित अधिकारी प्राईवेट बसों को भी चैक करें। यदि कोई प्राईवेट बस नियमों की पालना नहीं कर रही है तो उन्हें नोटिस देकर इंपाउड करें। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर अवैध कट नहीं बनने दें, जहां कहीं भी अवैध कट बने हुए हैं, उन्हें बंद करवाएं। इस अवसर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा